इलाहाबाद में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, नीचे दबकर महिला की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के शंकरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसके नीचे दब कर एक महिला की मृत्यु हो गयी और छह अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-06 15:13 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के शंकरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसके नीचे दब कर एक महिला की मृत्यु हो गयी और छह अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शंकरगढ़ क्षेत्र में महिलायें धान की रोपाई करने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर जा रही थी। बरसात हाेने के कारण मिट्टी चिकनी थी जिस पर अमरपुर गांव के पास ट्रैक्टर फिसल कर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गया।
ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से मड़िवार गांव निवासी मोलई की पत्नी कुसुम (50) समेत छह लोग गढ्ढे में गिर कर घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया।