तेलंगाना: दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, नौ लोग घायल
तेलंगाना में आज दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य नौ लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-24 17:40 GMT
हैदराबाद । तेलंगाना में आज दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य नौ लोग घायल हो गये।
सूर्यापेट जिले के बाराकथ गुदेम में कार एक निजी बस से टकरा गई। हादसे में कार चालक सहित दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी और छह लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार कार हैदराबाद से अन्नावरम की ओर जा रही थी तभी यह दुर्घटना हुई। घायलों को कोडाडा अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
एक अन्य दुर्घटना पेड्डा अंबेरपेट बाहरी रिंग रोड के सर्विस रोड पर हुई है जब डीसीएम वाहन ने कार काे टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना कार यू टर्न लेने के दौरान हुई। घायलों को उपचार के लिए पास के सरकारी अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।