11 नवंबर को पेरिस में मिलेंगे पुतिन और ट्रंप

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप पेरिस में 11 नवंबर को मुलाकात करेंगे;

Update: 2018-10-24 17:49 GMT

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप पेरिस में 11 नवंबर को मुलाकात करेंगे। रूस के राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, "इसकी पुष्टि हमारे राष्ट्रपति ने बोल्टन के साथ बैठक में की है।"

इससे पहले दिन में पुतिन ने दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से मुलाकात की। जॉन बोल्टन ने रूस के विदेश नीति के प्रतिनिधियों व सैन्य राजनीतिक दल के साथ विचार विमर्श किया।

उशाकोव के अनुसार, एक प्राथमिक समझौते में राष्ट्रपति की ट्रंप के साथ पेरिस में एक व्यापक बैठक की एक व्यवस्था बनी है। इस बैठक का आयोजन प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के सौ साल पूरे होने वाले कार्यक्रम से इतर किया जाएगा।

उशाकोव ने कहा कि इस बैठक में दोनों तरफ के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News