बिहार : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल

 बिहार में नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक और सवारी गाड़ी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये;

Update: 2018-08-19 11:22 GMT

बिहारशरीफ । बिहार में नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में आज सुबह ट्रक और सवारी गाड़ी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पंचाने नदी पुल के निकट पहले से खराब एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था जिसमें पीछे से एक सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी है। मृतक की पहचान कटिहार जिले के रहने वाले मुनव्वर हुसैन के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि सवारी गाड़ी यात्रियों को लेकर बख्तियारपुर से बिहारशरीफ आ रही थी। घायलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के किरानी अर्पण सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुयी है जिसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News