अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
राजस्थान में उदयपुर शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल एवं चार कारतूस बरामद किए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-28 21:57 GMT
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल एवं चार कारतूस बरामद किए।
पुलिस के अनुसार एक सूचना पर एसटीएफ ने क्षेत्र में मल्लातलाई ओड बस्ती में दबिश देकर मुकेश ओड को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल एवं चार कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से ही नाई थाना क्षेत्र में जान लेवा हमले के मामले में वांछित है तथा पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही हैं।