व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन सोमवार को अपने पहले आधिकारिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे;

Update: 2018-07-16 11:53 GMT

हेलसिंकी।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन आज अपने पहले आधिकारिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

इस दौरान दोनों नेता सीरिया, यूक्रेन संघर्ष, परमाणु निरस्त्रीकरण और 2016 के अमेरिकी चुनावों में रूस के कथित दखल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

ट्रंप ब्रिटेन का दौरा समाप्त करने के बाद रविवार रात को स्कॉटलैंड से हेलसिंकी पहुंचे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह सम्मेलन सोमवार को दोपहक 1.20 बजे राष्ट्रपति पैलेस में शुरू होगा। यह पूरी तरह से पुतिन और ट्रंप की निजी मुलाकात होगी।

यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चल सकती है।

ट्रंप और पुतिन अपने मंत्रियों और सलाहकारों के साथ वर्किं ग लंच भी करेंगे और इसके बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि उन्हें इस सम्मेलन से कम ही उम्मीदे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News