उत्तर प्रदेश: सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, छह घायल
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और छह अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-07 10:52 GMT
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और छह अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात महमूदाबाद से लखनऊ की ओर जा रहा ट्रक अनवारी गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद सड़क पर चल रहे दो अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक लेकर चालक के भागते समय वहां खड़ी अन्य मोटरसाइकिलों को भी अपनी चपेट में लिया जिससे छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।
घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस मृतकों की पहचान का प्रयास कर रही है।