उत्तर प्रदेश : नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत,दहेज हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का लगाया आरोप;

Update: 2019-07-10 16:53 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का लगाया आरोप।

पुलिस सूत्रों ने आज यह सूचना दी। उन्होंने कहा कि रतनपुरी क्षेत्र के रामपुर निवासी रमेश की पुत्री 23 वर्षीय रेनू की शादी इसी साल 21 अप्रैल को जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग निवासी सचिन के साथ हुआ था। रेनू का उसके कमरे में फंदे से लटका मिला।

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेनू का शव फंदे से उतरवाने के बाद उसे मायके वालों को सूचना दी।

उन्होंने कहा कि रेनू के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हंगामा काटा। पुलिस ने गुस्साये परिजनो को समझा-बुझाकर शान्त कराया और पंचनामे के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रेनू के मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए उसके ससुर, सास और पति को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Full View

Tags:    

Similar News