उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में आज ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-09 16:29 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में आज ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि हैबतपुर गांव निवासी सन्नी (23) अपने दोस्तों राजा, दीपक और सचिन के साथ एक बाईक पर सवार हो चरथावल किसी काम से जा रहे थे कि अमीगढ गांव की पुलिया के निकट सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सन्नी की मौत हो गयी।