उप्र : सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु, 8 घायल

त्तर प्रदेश के बहराइच में अलग-अलग क्षेत्रों में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई और एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए;

Update: 2017-11-16 00:13 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में अलग-अलग क्षेत्रों में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई और एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हुजूरपुर क्षेत्र के सहसलमपुर गांव निवासी गुलाम यजदानी उर्फ नीलू(34) आटो पर सवार होकर गांव से बहराइच आ रहा था। हुजूरपुर-बहराइच मार्ग पर सुखनदिया के निकट आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गुलाम यसदानी की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए। 

इसके अलावा लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज क्षेत्र के अचेहरा गांव के निकट दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। इसके अलावा रवलरोड क्षेत्र के घाघराघाट के निकट कार पुलिस चेक पोस्ट के डिवाइडर से टकरा गई जिसमें दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News