उप्र : राज बब्बर मंडोला जाकर करेंगे किसानों का समर्थन

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के मंडोला में आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर 10 जनवरी को वहां जाएंगे;

Update: 2018-01-09 22:45 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के मंडोला में आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर 10 जनवरी को वहां जाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आर.ए. प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा मंडोला में किसानों की अधिग्रहीत की गई जमीन का भूमि अधिग्रहण कानून के तहत समुचित मुआवजा न दिए जाने के विरोध में किसान पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की न्यायोचित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर तीन माह पूर्व भी मंडोला गए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि राज बब्बर ने अपने पिछले दौरे में प्रशासनिक अधिकारियों से बात की थी। उस समय अधिकारियों ने कहा था कि किसानों का मुआवजा बढ़ाया जाएगा, लेकिन उनका आश्वासन झूठा साबित हुआ।

प्रसाद ने बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों का मुआवजा बढ़ाए जाने से मुकरने के बाद मंडोला के किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। पीड़ित किसान कई दिनों से इस भीषण हाड़कंपाती ठंड में नंगे बदन खुले आसमान के नीचे धरना पर बैठे हैं। 

उन्होंने कहा, "कई किसान ठंड से बीमार हो गए हैं, लेकिन केंद्र एवं प्रदेश की संवेदनहीन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उम्मीद थी कि साधु-संन्यासी वेशधारी मुख्यमंत्री किसानों के प्रति अपनी संवेदना दिखाएंगे, लेकिन गोरखपुर के अस्पताल में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत पर आए उनके बयानों ने साबित कर दिया किया उनकी संवेदना सिर्फ आरएसएस के एजेंडों के प्रति है।" 

Full View

Tags:    

Similar News