यूपी: जर्मनी के राष्ट्रपति करेंगे गंगा आरती
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर कल एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की धार्मिक एवं सांस्क़ृतिक नगरी वाराणसी आएंगे और यहां गंगा आरती एवं नौका विहार करेंगे।;
वाराणसी। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर कल एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की धार्मिक एवं सांस्क़ृतिक नगरी वाराणसी आएंगे और यहां गंगा आरती एवं नौका विहार करेंगे।
उनकी यात्रा के मद्देनजर यहां तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अपर जिला अधिकारी (प्रोटोकॉल) अरुण कुमार ने आज ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि श्टाइनमायर भगवान बुद्ध की तपोभूमि सारनाथ का भ्रमण और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र-छात्राओं से रुबरू होने के बाद गंगा में नौका विहार करते हुए घाटों की अद्भुत छटा निहारेंगे।
दशाश्वमेध घाट पर शाम को होने वाली विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होकर पूजा-अर्चना करेंगे।
उन्होंने बताया कि विदेशी मेहमान विशेष विमान से दिन में लगभग 12 बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेगे। उनका यहां से सारनाथ के बौद्ध संग्रहालय, महाबोधि मंदिर और धम्मेस स्तूप का भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सारनाथ भ्रमण के बाद से नदेसर के होटल ताज (गेटवे) आएंगे और दोपहर का भोजन तथा आराम करेंगे। इसके बाद वह बीएचयू और अपराह्न लगभग चार बजे से पौने छह बजे के दौरान यहां के छात्र-छात्राओं से रुबरू होंगे