लॉकडाउन के बीच अब तक गुजरात से दूसरे राज्यों में लौटे सवा तीन लाख लोग

गुजरात सरकार ने आज कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य वापस भेजने के लिए आज भी दस और चार दिन में अब तक कुल 35 विशेष ट्रेन चलायी गयी हैं;

Update: 2020-05-05 15:02 GMT

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने आज कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य वापस भेजने के लिए आज भी दस और चार दिन में अब तक कुल 35 विशेष ट्रेन चलायी गयी हैं तथा घरवापसी के इच्छुक सभी ऐसे लोगों को सुरक्षित ढंग भेजा जायेगा।

मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने कहा कि 35 ट्रेनों से 42 हजार श्रमिक तथा निजी वाहनों से एक लाख 67 हजार को मिला कर दूसरे राज्यों में अब तक लगभग सवा तीन लाख लोग भेजे गये हैं। उन्होंने श्रमिकों से उतावली नहीं दिखाने और धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार घर लौटने के इच्छुक सभी लोगों को सुरक्षित ढंग से वापस भेजने के लिए संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि आज सूरत से ओड़िशा और उत्तर प्रदेश के लिए तीन तीन तथा बिहार और झारखंड के लिए एक-एक यानी कुल 8 ट्रेने ऐसे श्रमिकों को लेकर रवाना हो रही हैं। वीरमगाम से उत्तर प्रदेश के लिए दो तथा अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए एक एक ट्रेन रवाना होगी। इनमें कुल मिला कर लगभग 12000 लोग होंगे। इससे पहले के तीन दिन में 23 ट्रेनों में लगभग 30 हजार श्रमिक इन राज्यों में गये हैं।

श्री कुमार ने कहा कि भेजे जा रहे सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। श्रमिकों को संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए तथा बड़ी भीड़ जुटाने से बचना चाहिए। सरकार घर लौटने के इच्छुक हर एक श्रमिक को वापस भेजेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सूरत में रहने वाले सौराष्ट्र के लोगों की वापसी के लिए प्रबंध किये हैं।

ज्ञातव्य है कि गुजरात में उक्त चार राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के भी श्रमिक बड़ी संख्या में रहते हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News