भाजपा के साथ भविष्य में गठबंधन को लेकर उमर ने की महबूबा की खिंचायी
नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की भाजपा के साथ भविष्य गठबंधन न किये जा;
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ भविष्य में गठबंधन न किये जाने के संंबंधी टिप्पणी को लेकर खिंचायी की और कहा कि भाजपा द्वारा बर्खास्त किये जाने के बाद उन्होंने(महबूबा) राज्यसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन किया।
This was your campaign promise in 2014 @MehboobaMufti. It took you & Mufti Sahib hours to forget it once the results came in. You even allied with the BJP for the Rajya Sabha Deputy Chairman’s election after they sacked you! https://t.co/VhwLUUdoDF
अब्दुल्ला ने महबूबा के उस बयान पर यह प्रतिक्रिया जतायी , जिसमें कहा गया था कि वह भविष्य में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
अब्दुल्ला ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ 2014 में यह आपका चुनावी वादा था महबूबा मुफ्ती। चुनाव परिणाम आने के बाद आप और मुफ्ती साहब इसे भूल गये। यहां तक कि आपको बर्खास्त किये जाने के बाद राज्यसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में आपने भाजपा के साथ गठबंधन किया। ”