सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड के देहरादून जनपद में एक वाहन के दुर्घताग्रस्त होने के कारण दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2020-01-28 14:16 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद में एक वाहन के दुर्घताग्रस्त होने के कारण दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

जनपद आपदा परिचालन केन्द्र के अनुसार एक कार सोमवार को रात 12 बजकर पांच मिनट पर कोसवा ग्राम से कालसी जाते समय कालसी थाना क्षेत्र में खाई में गिर गयी। दुर्घटना में कोसवा निवासी प्रदीप (23) कोटी सहिया ग्राम निवासी सुल्तान सिंह तोमर (44) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अक्षय (21) गम्भीर घायल हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे राज्य आपदा नियंत्रण दल और पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए विकासनगर के संयुक्त चिकित्सालय भेजा है, जहां उसकी हालत स्थिर है।

Full View

Tags:    

Similar News