बनारस पर श्याम लाल कॉलेज में 2 दिवसीय सेमिनार

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज (प्रात:) में ‘द होली सिटी आॅफ बनारस थ्रू द एजेस’ विषय पर पर 12 और 13 मार्च को से दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है;

Update: 2018-03-12 00:06 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज (प्रात:) में ‘द होली सिटी आॅफ बनारस थ्रू द एजेस’ विषय पर पर 12 और 13 मार्च को से दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है।

सेमिनार की संयोजक डॉ. जया कक्कड़ के अनुसार इसमें देश के जाने माने इतिहासकार और बनारस पर रिसर्च कर चुके वक्ता शिरकत कर यह बताने का प्रयास करेंगे कि बनारस किस तरह से विभिन्न धर्मों और परंपराओं के संगम वाला शहर
है।

Full View

Tags:    

Similar News