उप्र: 20 लाख रुपये की हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के सदर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत की अवैध हेरोइन बरामद की है;

Update: 2018-12-08 16:59 GMT

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के सदर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत की अवैध हेरोइन बरामद की है। इस मामले में दो युवको को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक पूनम ने आज यहां बताया कि बसखेरवा नहर की पुलिया पर वाहन चैकिंग के दौरान शुक्रवार रात पैदल आ रहे दो संदिग्ध युवको की तलाशी ली। उनके पास से दो सौ ग्राम हीरोईन बरामद की गयी। 

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार एक आरोपी शब्बू बदायूं तथा फूलमियां कासगंज जिले का निवासी है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों को हेरोइन फरचन्द एवं साहिद नामक दूधिये उपलब्ध कराते थे। ये दोनों हेरोइन बेचने का काम करते थे। 

एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

Full View

Tags:    

Similar News