टीवी अभिनेत्री तान्या शर्मा शामिल हुई तीन दिवसीय रास गरबा में
टी वी सीरियलों में लगातार अच्छे परफॉमेंस दिखाने वाली टी वी एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने इवेंट्स द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम में रौनक ला दी;
भाटापारा। टी वी सीरियलों में लगातार अच्छे परफॉमेंस दिखाने वाली टी वी एक्ट्रेस तान्या शर्मा ने इवेंट्स द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम में रौनक ला दी। तान्या शर्मा ने पुरे समय हँसते हुए लोगो के साथ सेल्फ़ी भी ली।
इवेंट्स द्वारा नगर के अग्रसेन भवन के नजदीक रानी दादी सती प्रांगण पर तीन दिवसीय रास गरबा सहित रंगोली,फैशन शो , डांस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन दिवस मंगलवॉर को मुम्बई से टी वी एक्ट्रेस तान्या शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुई। तान्या शर्मा के स्टेज पर आते ही गरबा देखने, करने आये लोगो का हुजूम तान्या की झलक पाने को आतुर हो गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मुकेश यादव ने कार्यक्रम में शामिल लोगो की मन की भावना का ध्यान रखते हुए कुछ लोगो को स्टेज पर आमंत्रित भी किया। तान्या शर्मा ने मंच पर उपस्थित विधायक शिव रतन शर्मा का भी अभिवादन किया।इस दौरान विधायक श्री शर्मा ने उपस्थित लोगो को नवरात्र पर्व की बधाई दी और इस आयोजन के आयोजको की कंठ मुक्त से सराहना भी की।
तान्या शर्मा ने भी उपस्थित लोगो की भीड़ को देख कर काफी खुश हुई और उन्होंने अपने आप को यहाँ आकर धन्य मानते हुए कहा की ऐसा आयोजन को देख कर वे हर साल भाटापारा आने की बात कही । तान्या शर्मा ने स्टेज पर ही जमकर गरबा किया , इस दौरान उन्होंने गरबा ड्रेस पहनकर आये चार लोगो को अपने साथ स्टेज पर बुलाकर उन सभी के साथ गरबा किया। उनको गरबा करते देख कर हजारो की तादाद में उपस्थित लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया। तान्या शर्मा जब तक मंच पर रही उनसे मिलने लोग आतुर नजर आये।
इसके पूर्व तान्या शर्मा संदीप गोयल के नेहरुवार्ड स्थित निवास पर भी गई। कार्यक्रम स्थल पहुचने पर तान्या शर्मा का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। आयोजन से जुड़े अमरजीत सलूजा, अमित अग्रवाल एव अन्य सभी लगातार वहा लगे रहे।