ट्रंप ने ब्रिटेन को हरसंभव मदद देने का वादा किया

  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन में हुए हमले के बाद आतंकवाद को समाप्त करने के साथ ही ब्रिटेन को हरसंभव मदद देने का वादा किया है;

Update: 2017-06-05 13:43 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन में हुए हमले के बाद आतंकवाद को समाप्त करने के साथ ही ब्रिटेन को हरसंभव मदद देने का वादा किया है।  ट्रंप ने यहां कल फोर्ड थियेटर में एक समारोह में शामिल होने के बाद कहा “इस रक्तपात का अंत अवश्य होना चाहिए।

इस रक्तपात का अंत होगा।” गौरतलब है कि हमलावरों ने शनिवार की रात लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर वैन चढ़ा दिये और पास में ही बरो बाजार में लोगों पर चाकुओं से हमले किये हैं जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी थी और 48 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। हमले की पहली सूचना मिलने के आठ मिनट बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों हमलावरों को मार गिराया था। 
 

Tags:    

Similar News