ट्रंप और किम की मुलाकात सेंटोसा द्वीप के को पेला होटल में होगी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन सिंगापुर के सेनटोसा द्वीप के कैपेला होटल में मुलाकात करेंगे;
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन सिंगापुर के सेनटोसा द्वीप के कैपेला होटल में मुलाकात करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर शिखर सम्मेलन का स्थान सेनटोसा द्वीप का कैपेला होटल होगा।"
UPDATE: The venue for the Singapore summit between @POTUS and Leader Kim Jong Un will be the Capella Hotel on Sentosa Island. We thank our great Singaporean hosts for their hospitality.
उन्होंने कहा, "हम मेजबान सिंगापुर की मेजबानी को लेकर उनके आभारी हैं।"
इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि किम के साथ उनकी मुलाकात कुछ बड़ा करने की दिशा में पहला कदम होगी।
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि यह मुलाकात 12 जून को सिंगापुर के समयानुसार सुबह नौ बजे होगी।