त्रिपुरा सराकर ने की बंगलादेश के रास्ते बिजली आपूर्ति की मांग
त्रिपुरा सरकार ने राज्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये केन्द्र सरकार से बंगलादेश के रास्ते राज्य को बिजली आपूर्ति करने की मांग की है;
अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने राज्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये केन्द्र सरकार से बंगलादेश के रास्ते राज्य को बिजली आपूर्ति करने की मांग की है।
राज्य के ऊर्जा मंत्री माणिक डे ने आज यहां बताया कि उन्हाेंने हाल ही में नयी दिल्ली में ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में मांग की कि त्रिपुरा को बंगलादेश के रास्ते पश्चिम बंगाल ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाये ताकि राज्य में बिजली की आपूर्ति निर्बाध हो सके।
उन्हाेंने दलील दी कि मौजूदा समय में पूर्वोत्तर क्षेत्र ग्रिड आगरा-विश्वनाथ चरियाली पारेषण लाइन के जरिये पूर्वी ग्रिड से जुड़ा हुआ है लेकिन भौगोलिक कठिनाइयों और प्राकृति आपदा के दौरान त्रिपुरा में बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होता है।
श्री डे ने कहा, “ अगरतला और बोंगाईगाेन के बीच कम से कम 650 किलोमीटर की विद्युत पारेषण लाइन कठिन भौगोलिक मार्गों से गुजरती है। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान यहां बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है और इसका सबसे ज्यादा असर त्रिपुरा पर पड़ता है।
” उन्होंने कहा, “अगर बंगलादेश के रास्ते त्रिपुरा को पश्चिम बंगाल से वैकल्पिक बिजली लाइन से जोड़ दिया जाये तो यह दूरी मैदानी इलाकों में सिर्फ तीन सौ किलोमीटर की रह जायेगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केन्द्र सरकार राज्य के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेगी और जल्द ही विशेषज्ञों की एक टीम राज्य का दौरा कर आगे की योजना पर चर्चा करेगी।