त्रिपुरा: दूध में रबर जैसा पदार्थ मिलने से लोगों में दहशत
त्रिपुरा में प्लास्टिक चावलों के आयात का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ था कि दूध में रबर जैसा पदार्थ मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है;
अगरतला। त्रिपुरा में प्लास्टिक चावलों के आयात का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ था कि दूध में रबर जैसा पदार्थ मिलने से लोगों में दहशत फैल गई है। यह घटना दक्षिणी त्रिपुरा के उदयपुर मास्टर पारा क्षेत्र की है जहां एक व्यक्ति लितान शर्मा ने आरोप लगाया है कि वह जो दूध खरीद रहा है उसमें रबर जैसा पदार्थ निकल रहा है।
उन्हाेने कहा कि वह यह दूध चाक बाजार क्षेत्र के बासन्ना देबनाथ से खरीद रहा है और कल रात जब उसकी पत्नी दही जमा रही थी तो दूध के उपर रबर जैसा पदार्थ तैरता दिखाई पड़ा।
इस दूध को पीने से उसका बच्चा बीमार हो गया है। इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए बासन्ना देबनाथ ने कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं हैैं क्योंकि वह जो दूध बेच रहा है वह सील बंद है ।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दूध के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। खाद्य निरीक्षक दयाल राम का कहना है कि दूध के नमूने एकत्र कर लिए गए हैं और परीक्षणों के बाद ही अंतिम रिपोर्ट आएगी जिसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।