सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत

 बिहार के समस्तीपुर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-02-09 16:18 GMT

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न सड़क हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के कल्याणपुर थाना के परतापुर गांव के निकट आज सुबह वाहन से कुचल कर छात्र राहुल झा (24) की मृत्यु हो गई।

मृत छात्र समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव का रहने वाला था और मोटरसाइकिल से आज सुबह किसाी कार्य के सिलसिले में दरभंगा जा रहा था।

इधर, जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -28 पर पीयूष कुमार (05) की डंपर से ठोकर लग जाने के कारण मौत हो गई।

एक अन्य घटना में बंगरा थाना के डीह सरसौना गांव के निकट वाहन से कुचल कर छात्रा रेणु कुमारी (08) की मौत हो गई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।

 

Tags:    

Similar News