दिल्ली में 40 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 करोड़ रुपये कीमत की 10 किलो हेरोइन जब्त की;

Update: 2019-09-24 14:05 GMT

नयी दिल्ली । दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 करोड़ रुपये कीमत की 10 किलो हेरोइन जब्त की है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार को दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मणिपुर निवासी रियाज खान एवं शकील तथा पश्चिम बंगाल निवासी शुभंकर के रूप मेंं की गयी है।

आरोपियों ने अपने वाहन के केविटी में हेरोइन को छिपाकर रखा था। बताया जाता है कि ये तीनों दिल्ली एवं एनसीआर इलाके में नशीले पदार्थ बेचने वाले पैडलरों को नशीले पदार्थ भी बेचा या आपूर्ति करते थे।

पुलिस आरोपियों के संबंधों को खंगालने तथा मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Full View

Tags:    

Similar News