ग्राहकी कमजोर, चांदी- सोने में गिरावट

सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी कमजोर होने से हाजिर भाव नरमी लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोने के भाव 480 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव में 200 रुपये कम हुए;

Update: 2019-08-11 11:54 GMT

इंदौर । सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी कमजोर होने से हाजिर भाव नरमी लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोने के भाव 480 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव में 200 रुपये कम हुए।

कारोबार की शुरुआत में सोना 36950 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 36470 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरुआत 42350 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 42100 रुपये के स्तर हुए। इस दौरान चांदी की राखियों में डिमांड रही।


कामकाज में सोना ऊंचे में 37325 नीचे में 35970 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 42500 तथा नीचे में 41500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1497.50 डॉलर तथा चांदी 16.95 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Full View

Tags:    

Similar News