नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को बड़ा झटका

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष  सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।;

Update: 2017-05-12 13:22 GMT

 नई दिल्ली।  नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।  दिल्ली हाईकाेर्ट ने अायकर विभाग काे यंग इंडिया की जांच के अादेश दिये हैं। आपको बता दें की  यंग इंडिया कंपनी में सोनिया और राहुल दोनों की हिस्सेदारी है ।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब यंग इंडिया के खातों में कथित हेराफेरी की जांच करेगा। आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई गई थी। जिसने नैशनल हेरल्ड की पब्लिशर एसोसिएटिड जरनल लिमिटेड को टेकओवर किया।

आपको बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने इस मामले में कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने अपनी अर्जी में आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी और अन्य ने मिलकर षड्यंत्र रचा। जिसके बाद असोसिएटिड जरनल लिमिटेड को 50 लाख रुपये देकर यंग इंडियन लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये वसूलने का अधिकार ले लिया।

स्वामी ने कहा था कि सोनिया और राहुल गांधी ने नेशनल हेरल्ड की पांच हज़ार करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी की याचिका खारिज कर दी थी जिसके जरिए स्वामी ने कांग्रेस और एसोसिएट जर्नल लिमिटेड यानी एजेएल के अकाउंट और बैलेंस शीट से जुड़े दस्तावेज मांगे थे। इस फैसले को इस मामले में आरोपी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य नेताओं के लिए बड़ी राहत माना जा रहा था, लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में आयकर विभाग को जांच के आदेश दे दिए है। 

Tags:    

Similar News