यूपी : ठंड के कारण 24 दिसम्बर तक स्कूल कालेज बन्द
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे बढ़ते ठंड,गलन और कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर महाविद्यालयो तक की सभी शिक्षण संस्थाओ मे 24 दिसम्बर तक अवकाश घोषित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-21 13:18 GMT
बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे बढ़ते ठंड,गलन और कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर महाविद्यालयो तक की सभी शिक्षण संस्थाओ मे 24 दिसम्बर तक अवकाश घोषित कर दिया है ।
आधिकारिक सूत्रो ने शनिवार को यहां कहा कि ठंड से बचाव के लिये कक्षा एक से लेकर महाविद्यालयो तक के सभी स्कूलो मे 24 दिसम्बर तक अवकाश रहेगा।
इस सम्बंध मे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि जिले मे संचालित सभी स्कूलो मे अवकाश रखा जायेगा। इस निर्देश का कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी उपजिलाधिकारियो और पुलिस अधिकारियो को निर्देश दे दिया गया है । निरंजन ने कहा कि आदेश का उलंघन करने वालो के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जायेगी।