चंगेज खान का किरदार निभाना चाहते हैं सलमान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान चंगेज खान की बायोपिक में काम करना चाहते हैं;

Update: 2019-05-22 13:32 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान चंगेज खान की बायोपिक में काम करना चाहते हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों बायाेपिक और ऐतिहसिक फिल्मों का चलन जोरों पर है। सलमान खान भी एक ऐतिहासिक किरदार को परदे पर उतारने की इच्छा रखते हैं।

यह पूछे जाने पर कि इन दिनों हिस्टोरिकल फिल्में खूब बन रही हैं, लोगों को पसंद भी आ रही हैं। क्या आपके दिमाग में कोई ऐतिहासिक किरदार है, जिसकी बायॉपिक आप करना चाहें, सलमान ने सोचते हुए कहा, “यदि मुझे कभी कोई ऐतिहासिक किरदार करना पड़े या मुझे करना है तो मैं चंगेज़ खान का किरदार परदे पर निभाना चाहूंगा।”

सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 05 जून को रिलीज़ होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News