कोरोना के चलते रूस ने रोके डोपिंग टेस्ट
रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी रूसादा ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए देश में अस्थायी तौर पर सभी डोप टेस्ट को रोक दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-28 16:24 GMT
मास्को । रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी रूसादा ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए देश में अस्थायी तौर पर सभी डोप टेस्ट को रोक दिया है। यह निलंबन छह अप्रैल तक जारी रहेगा।
रूस में कोरोना के 1036 मामले सामने आये हैं और उसने इसे रोकने के लिए कदम उठाये हैं जिसमें अगले सप्ताह को गैर कार्य सप्ताह के रूप में घोषित करना शामिल है। इसके अलावा मास्को के सभी रेस्त्रां, कैफे और दुकानों को बंद कर दिया गया है।
रूसादा के निदेशक यूरी गानुस ने कहा कि एजेंसी ने कोरोना वायरस के खतरे के दौरान अपना कार्य जारी रखा हुआ था लेकिन सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए उसने डोप टेस्टों को निलंबित करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी टेस्टिंग के काम को बाद में शुरू करेगी।