बिहार में सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार की मौत

बिहार में वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के महनार- सलहा मार्ग पर सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी तथा एक बच्चा घायल हो गया;

Update: 2018-03-07 10:57 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के महनार- सलहा मार्ग पर सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी तथा एक बच्चा घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के चमहरा गांव निवासी प्रेम चन्द्र शर्मा (55) आठ वर्षीय मनीष कुमार के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे तभी गांव के समीप ही एक मवेशी के बचाने के क्रम में उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चे को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News