रेल ठेकेदार, पत्नी और पुत्री को अपराधियों ने मारी गोली

बिहार के समस्तीपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र के मुस्की मुहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने रेलवे के एक बड़े ठेकेदार, उनकी पत्नी और पुत्री को गोली मार दी।;

Update: 2019-09-06 10:39 GMT

समस्तीपुर । बिहार के समस्तीपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र के मुस्की मुहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने रेलवे के एक बड़े ठेकेदार, उनकी पत्नी और पुत्री को गोली मार दी।

पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने आज यहां बताया कि मुस्की मुहल्ला स्थित रेलवे ठेकेदार बद्री गोयनका के घर पर कल देर रात आधुनिक हथियार से लैस दो अपराधियों ने अचानक हमला कर गोली-बारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस हमले में अपराधियों ने रेल ठेकेदार बद्री गोयनका उनकी पत्नी सोनम गोयनका और 13 वर्षीय पुत्री आदिति गोयनका को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 कुमार ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के इकट्ठा होते देख दोनों अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को चिंताजनक स्थिति में समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घायल ठेकेदार के बयान पर विशेष पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि उन्होंने बताया कि गोलीबारी के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।


Full View

Tags:    

Similar News