राजनांदगांव : इंसाफ बैंक का उद्घाटन 

इसाफ बैंक की तरफ से राजनांदगांव ब्रांच, अनुपम नगर कौरिन भाठा, बसंतपुर रोड कार्यालय में सुबह 10 बजे, इसाफ बैंक का उद्घाटन समारोह का आयोजन;

Update: 2019-07-22 15:45 GMT

राजनांदगांव। इसाफ बैंक की तरफ से राजनांदगांव ब्रांच, अनुपम नगर कौरिन भाठा, बसंतपुर रोड कार्यालय में सुबह 10 बजे, इसाफ बैंक का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है।

जिसमें मुख्य रुप से इसाफ के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जॉर्ज के. जॉन, पार्षद अतुल रायजादा, महापौर मधुसूदन यादव, श्रीमती शोभा सोनी, संकुल प्रमुख सुधांशु दास, राज्य प्रमुख अनिल पी. चाको, क्षेत्र प्रबंधन एस. सतीश, विकास अधिकारी मीतू हेनरी, गुणवत्ता अधिकारी रोशन जॉय उपस्थित हो कार्यालय प्रारंभ किया।

Full View

Tags:    

Similar News