गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के भाभर, कलोल, हिम्मतनगर और निकोल क्षेत्रों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे;

Update: 2017-12-08 12:51 GMT

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के भाभर, कलोल, हिम्मतनगर और निकोल क्षेत्रों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। यहां 14 दिसंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "भाभर, कलोल, हिम्मतनगर और निकोल में रैलियों को संबोधित करूंगा।"

Will address rallies in Bhabhar, Kalol, Himmatnagar and Nikol. These can be watched live here. https://t.co/0ElF2AFuHr

— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2017


 

मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

मोदी ने गुरुवार को सूरत में एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा उन्हें 'नीच' किस्म का शख्स कहने के बयान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सभी गुजरातियों का अपमान किया है जो चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मतदान करके कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे। 

कांग्रेस ने अय्यर के इस विवादित बयान पर हरकत में आते हुए गुरुवार को अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी। 

अय्यर ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी को 'चायवाला' कहकर उन पर तंज कसा था, जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ा था।

गुजरात में भाजपा बीते 22 वर्षो से सत्ता में है।

Full View

Tags:    

Similar News