बुल्गारिया में 26 मार्च को संसदीय चुनाव

 यूरोपीय देश बुल्गारिया में प्रारंभिक संसदीय चुनाव 26 मार्च को होगा लेकिन पूर्व संसद अध्यक्ष ओगनियन गेर्दझिकोव को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है;

Update: 2017-01-25 12:38 GMT

सोफिया।  यूरोपीय देश बुल्गारिया में प्रारंभिक संसदीय चुनाव 26 मार्च को होगा लेकिन पूर्व संसद अध्यक्ष ओगनियन गेर्दझिकोव को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है और वह आगामी शुक्रवार को संसद काे भंग करेंगे।

इसी महीने पदभार संभालने वाले राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने एक बयान में यह जानकारी दी। 70 वर्षीय  गेर्दझिकोव कानून के प्रोफेसर हैं और वह 2001 से 2005 तक केंद्रीय सरकार में संसदीय अध्यक्ष के पद पर रहे थे।

सूत्र के मुताबिक उप-वित्त मंत्री किरिल अनानिएव वित्त मंत्री का पदभार संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बुल्गारिया की सेंटर-राइट सरकार के उम्मीदवार संसदीय चुनाव में हार गये थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद चुनाव की घोषणा की गयी है।
 

Tags:    

Similar News