कोरोना वायरस से निपटने पंचेन लामा ने मेडिकल सप्लाई डोनेट किए
11वें पंचेन लामा और तिब्बत डेवलपमेंट फंड ने दक्षिणपश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में कोरोनावायरस से लड़ने में मदद के लिए 10 लाख युआन (लगभग 1,43,145 डॉलर) की मेडिकल आपूर्ति दान की;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-17 18:13 GMT
ल्हासा । 11वें पंचेन लामा और तिब्बत डेवलपमेंट फंड ने दक्षिणपश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में कोरोनावायरस से लड़ने में मदद के लिए 10 लाख युआन (लगभग 1,43,145 डॉलर) की मेडिकल आपूर्ति दान की है।
स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्षेत्र के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मेडिकल सप्लाई में मेडिकल दस्ताने, आइसोलेशन गाउन, मास्क और थर्मामीटर शामिल हैं, जिन्हें क्षेत्र में कोरोनावायरस से निपटने के लिए भेजा गया है।