वाशिंगटन में घर में रहने के आदेश
अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी के प्रकोप के कारण वाशिंगटन शहर में लोगों को घर में ही रहने के आदेश जारी किये गये;
वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी के प्रकोप के कारण वाशिंगटन शहर में लोगों को घर में ही रहने के आदेश जारी किये गये है।
शहर की मेयर मुरियल बोसर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “कोविड -19 के मामलों में वृद्धि हो रही जिसके मद्देनजर मैं कोलंबिया जिले के लिये घर में रहने का आदेश जारी कर रही हूं।” सुश्री बोसर ने कहा, “यह आदेश निवासियों को आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर घर पर रहने के लिए मेरे निर्णय को मजबूती देता है।”
उन्होंने कहा कि आदेश के उल्लंघन का दोषी पाये जाने पर 5,000 अमेरिकी डालर का जुर्माना, कम से कम 90 दिनों के कारावास, तथा दोनों ही सजा हो सकती है।
आदेश के अनुसार लोगों को केवल आवश्यक गतिविधियों जैसे चिकित्सा, भोजन, जरुरी सामान लाने तथा आवश्यक कामों पर जाने लिये घर से बाहर जाने अनुमति होगी है।
सुश्री बोसर ने कहा कि वाशिंगटनवासी कुछ “स्वीकार्य मनोरंजक गतिविधियों” में भी शामिल हो सकते हैं।
वाशिंगटन के पड़ोसी, वर्जीनिया और मैरीलैंड एक दिन पहले ही इसी तरह के आदेश जारी किए थे।