पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने की दोबारा चुनाव कराने की मांग

पाकिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज (पीएमएल-एन )समेत विपक्षी दलों ने आज आम चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए इसके नतीजे को खारिज कर दिया और दोबारा चुनाव कराने की मांग की है;

Update: 2018-07-28 11:54 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग -नवाज (पीएमएल-एन ) समेत विपक्षी दलों ने आज आम चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए इसके नतीजे को खारिज कर दिया और दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

बीबीसी के अनुसार विपक्षी दलों का अारोप है कि सेना की मिली भगत से क्रिकेटर से राजनीति में आये इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक -ए- इंसाफ (पीटीआई ) अबतक आये नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

 संयुक्त वार्ता के बाद एक विपक्षी के नेता ने कहा कि दोबारा चुनाव की मांग को लकर आंदोलन शुरू किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News