सोनभद्र में सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में आज एक वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और एक घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-20 14:33 GMT
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र में आज एक वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और एक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाराणसी में रामनगर के सुल्तानपुर निवासी रामअवध (50) और घोरावल के मुक्खा गांव निवासी अनमोल रामगढ़ से शादी समारोह में शामिल होकर मोटरसाइकिल से सुकृत के नागनार हरैया स्थित एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
मधुपूर के पास पीछे से आ रही एक सवारी वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में रामअवध की मौके पर ही मृत्यु हो गई और अनमोल घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया।