पंजाब में साढ़े सात किलो हेरोइन के साथ एक काबू

पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आज एक नशा तस्कर, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका है, को साढ़े सात किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया;

Update: 2019-09-13 20:09 GMT

चंडीगढ़। पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आज एक नशा तस्कर, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका है, को साढ़े सात किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि शमशेर सिंह को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने 28 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक बोलेरो गाड़ी और चार मोबाईल हैंडसेट भी जब्त किये हैं।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी फोन और सोशल मीडिया और ओवर द टॉप (ओटीटी) एप्लीकेशन के जरिये पाकिस्तान में अपने हैंडलर से संपर्क में था।

पुलिस के अनुसार बरामद हेरोइन यहां स्थानीय तस्करों और नशा आपूर्तिकर्ताओं को बेचने के लिए थी। पुलिस को टिप मिली थी कि घरिंडा पुलिस थाने की हद में भरोभल गांव के निकट सीमा पार से हेरोइन लाई जाने वाली है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

अमृसर ग्रामीण पुलिस ने पिछले पांच महीनों में 18 किलो से अधिक हेरोइन और बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल, गोलियां बरामद की हैं।

इसी अवधि में एक बड़ी कार्रवाई के तहत अटारी से तस्करी कर 532 किलो नशा भारत भेजने की साजिश का भंडाफोड़ किया गया था और एक जासूसी व नशा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया गया था जिसमें सेना कांस्टेंबल मलकीत सिंह संलिप्त था।

इसके अलावा पिछले महीने ही एक किलो हेरोइन के साथ एक को गिरफ्तार किया गया था।
Full View

Tags:    

Similar News