चित्तौड़गढ़ में फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में एक गिरफ्तार

 राजस्थान के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीदने एवं बेचने के मामले में फरार चल रहे चित्तौडगढ़ जिले के एक आरोपी को आज सुबह निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-03-29 17:20 GMT

चित्तौडगढ़ । राजस्थान के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीदने एवं बेचने के मामले में फरार चल रहे चित्तौडगढ़ जिले के एक आरोपी को आज सुबह निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गत वर्ष सितम्बर में दस्ते ने फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीदने व बेचने के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए जिले के निम्बाहेड़ा में छोटे खां के आवास पर छापा मारकर पांच अवैध हथियार जब्त किये जिनमें तीन बंदूकें व दो पिस्टल थी जो इस परिवार के इमरान, सद्दाम व अयूब ने जम्मू कश्मीर सरकार के फर्जी लाइसेंस पर खरीदे थे।

बुधवार को एटीएस को इमरान के मकान पर होने की सूचना मिलने पर जयपुर से एक टीम को रवाना किया गया जिसने आज तड़के उसे घर से गिरफ्तार कर लिया जबकि इमरान के दोनों भाई फरार हो गये। इस रैकेट में अब तक चालीस आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है।

 

Tags:    

Similar News