अटल भूजल योजना के दूसरे चरण में  ओडिशा  को शामिल किया जायेगा : शेखावत

जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भूजल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए छह हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई केन्द्रीय ‘अटल भूजल योजना’ के दूसरे चरण में ओडिशा को जल्द ही शामिल;

Update: 2020-02-06 13:22 GMT

नयी दिल्ली । जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भूजल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए छह हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई केन्द्रीय ‘अटल भूजल योजना’ के दूसरे चरण में ओडिशा को जल्द ही शामिल किया जायेगा।

जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संगीता कुमारी सिंह देव के एक सवाल के जवाब में गुरुवार को लोकसभा में बताया कि यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा विश्व बैंक की मदद से चलाई जा रही है। विश्व बैंक 50 फीसदी वित्तीय मदद दे रहा है। इसमें फिलहाल सात राज्यों को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में यह योजना गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 78 जिलों के 193 प्रखंडों की 8,353 ग्राम पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित की जायेगी।

शेखावत ने बताया कि फिलहाल इस योजना का पहला चरण जारी है और अगले चरण में ओडिशा को भी इसमें

शामिल कर लिया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News