कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं:खादेर
कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री यू टी खादेर ने दावा किया है कि कुछ विधायकों के इस्तीफा देने से राज्य की कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन सरकार को किसी प्रकार का खतरा नहीं है;
कलाबुर्गी। कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री यू टी खादेर ने दावा किया है कि कुछ विधायकों के इस्तीफा देने से राज्य की कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन सरकार को किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
खादेर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस्तीफा देने वाले विधायक कांग्रेस के हैं और उन्होंने त्यागपत्र की वजह निजी कारण बतायी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए समझायेंगे। उन्होंने कहा, “ सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी।”
विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए श्री खादेर ने कहा कि सभी नेता एकजुट हैं और सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। सिद्दारामैया के खुद राज्य सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों को खारिज करते हुए खादेर ने कहा, “यह निराधार आरोप हैं जो विपक्षी दल लगा रहे हैं। भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं।”