राजस्थान में साढ़े नौ हजार मकानों की नीलामी होगी
राजस्थान आवासन मंडल राज्य के 42 शहरों में नौ हजार 605 मकान एवं फ्लैट 50 प्रतिशत तक की छूट देकर ई-नीलामी करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-06 23:55 GMT
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल राज्य के 42 शहरों में नौ हजार 605 मकान एवं फ्लैट 50 प्रतिशत तक की छूट देकर ई-नीलामी करेगा।
मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि ई-नीलामी की शुरुआत 30 सितम्बर से होगी तथा प्रतिस्पर्धात्मक राशि के आधार पर अधिक राशि देने वाले को मकान या फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी शहरों में आवासन मंडल अपने मकान बेच रहा है तथा सबसे ज्यादा जयपुर में मकानों की नीलामी की गई है। नीलामी में शामिल होने के लिये 20 सितम्बर से पंजीकरण शुरु किया जायेगा।
श्री अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलात की बजट घोषणा के अनुरुप मकान एवं फ्लैट का कार्यक्रम बनाया गया है।