नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-22 12:51 GMT
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उलिया गांव से नक्सली रंजित तिम्मा नाम के एक ग्रामीण को कल रात उठाकर ले गए थे। आज उसका शव मिला। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गयी है। पुलिस के लिए काम करने की आशंका में नक्सलियों ने यह कदम उठाया है। मामले की जांच की जा रही है।