तेलंगाना में हुई मुठभेड़ में नक्सली ढेर

तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया;

Update: 2019-08-21 18:19 GMT

हैदराबाद । तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। 

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा के पास बोडुगु वन क्षेत्र में नक्सलियों का एक समूह अपनी गतिविधियों को बढ़ाने के प्रयास में था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। 

यह घटना तब घटित हुई जब पुलिस जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ। मुठभेड़ के दौरान हालांकि अन्य नक्सली भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं।

हाल के वर्षो में नक्सली अपने प्रयासों में असफल रहे हैं और कुछ समय पहले रहे अपने इस गढ़ में कमजोर भी हुए हैं। इसलिए वह अब छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते क्षेत्रों में फिर से संगठित होने की कोशिश कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News