झारखंड में नक्सलियों ने वाहनों को जलाया

नक्सलियों ने आज झारखंड के लातेहार जिले में एक रेलवे साइडिंग में 16 वाहनों को आग लगा दी और छह मजदूरों के साथ मारपीट भी की;

Update: 2019-07-12 16:50 GMT

रांची। नक्सलियों ने आज झारखंड के लातेहार जिले में एक रेलवे साइडिंग में 16 वाहनों को आग लगा दी और छह मजदूरों के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने इस हादसे की सूचना दी।

जेजेएमपी का दावा है कि आगजनी को अंजाम देने वाले नक्सली झारखंड जनमुक्ति परिषद के थे। उन्होंने सबसे पहले टोरी रेलवे साइडिंग पर हमला किया और इसके बाद वहां सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की।

उनके मोबाइल फोन को छीनने के बाद विद्रोहियों ने साइडिंग पर खड़ी 16 गाड़ियों को आग लगा दी।

वहां जेजेएमपी के करीब 15 आदमी थे जिन्होंने अंधाधुंध गोलाबारी की हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

उस क्षेत्र से चंदा दिए जाने से इंकार किए जाने को हमले का कारण बताया जा रहा है क्योंकि टोरी क्षेत्र से कोयले का परिवहन किया जाता है।

इस हमले के बाद टोरी से कोयले के परिवहन को रोक दिया गया और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई।

Full View

Tags:    

Similar News