पूर्व एमएलसी के मकान को बम से उड़ाने वाला नक्सली गिरफ्तार
बिहार के गया जिले में डुमरिया थाना पुलिस ने पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) के मकान में बम विस्फोट करने वाले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) नक्सली दिनेश सिंह;
गया । बिहार के गया जिले में डुमरिया थाना पुलिस ने पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) के मकान में बम विस्फोट करने वाले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) नक्सली दिनेश सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि डुमरिया थाना क्षेत्र में कुछ नक्सलियों को देखा गया है। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर नक्सली दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली इसी थाना क्षेत्र के छकरबंधा पंचायत के कोकणा गांव का रहने वाला है।
सूत्रों ने बताया कि पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के घर को बम लगाकर ध्वस्त करने के आरोप में दिनेश को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के बोधिबिगहा स्थित पैतृक मकान को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा पिछले वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह में विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया गया था।