कराची में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के वरिष्ठ नेता हसन जफर आरिफ का शव बरामद

 पाकिस्तान के कराची में एक कार में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के एक वरिष्ठ नेता मृत पाए गए हैं;

Update: 2018-01-15 11:19 GMT

कराची।  पाकिस्तान के कराची में एक कार में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के एक वरिष्ठ नेता मृत पाए गए हैं। समाचारपत्र 'डॉन' ने पुलिस के हवाले से बताया कि एमक्यूएम-लंदन के उपसंयोजक हसन जफर आरिफ का शव रविवार को कराची के इलयास गोथ इलाके से बरामद हुआ। उनकी उम्र लगभग 70-75 के आसपास थी। 

फिलहाल आरिफ की मौत का कारण नहीं पता चल पाया है। उनके शव का परीक्षण करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि उनके शरीर पर गोली के घाव या मारपीट करने के निशान नहीं पाए गए हैं। 

आरिफ यूनिवर्सिटी ऑफ कराची में फिलॉसफी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर रह चुके हैं। 

अक्टूबर 2016 में आरिफ को कराची के प्रेस क्लब के बाहर से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह एमक्यूएम-लंदन के अन्य नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले थे। 

Tags:    

Similar News