मोदी 9 फरवरी से 3 देशों की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ से 12 फरवरी तक चार दिवसीय दौरे पर फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) और ओमान जायेंगे;

Update: 2018-01-28 01:01 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ से 12 फरवरी तक चार दिवसीय दौरे पर फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) और ओमान जायेंगे। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि श्री मोदी पहली बार फिलिस्तीन के दौरे पर जायेंगे जबकि यूएई और ओमान की उनका यह दूसरा दौरा होगा। 

श्री मोदी इस दौरान इन देशों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही यहां के नेताओं के साथ आपसी हित के मामलों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले छठे विश्व सरकार के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें भारत को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' का दर्जा दिया गया है। वह अमीरात और ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News