मोदी सरकार विकास का अपना नारा पूरा करने में विफल रही: चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने भारतीय जनता पार्टी के गुजरात विकास मॉडल पर हमला किया;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने भारतीय जनता पार्टी के गुजरात विकास मॉडल पर हमला करते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार विकास का अपना नारा पूरा करने में विफल रही है और गुजरात विकास के कई मानकों पर फिसड्डी साबित हुआ है।
चिदम्बरम ने राजग सरकार पर कई ट्वीट् करते हुए हमला किया और कहा कि गुजरात ने औद्योगिक और मानव विकास सहित अन्य कई क्षेत्रों में पहले जितना प्रगति हासिल की थी भाजपा के पिछले 22 साल के शासन में सब बेकार हो गया है।
उन्होंने कहा “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार नारों की बदौलत 2014 में विकास का वादा कर कहा था “अच्छे दिन आने वाले है’ लेकिन पिछले 42 माह में उन्होंने निराश किया है और उनके सभी वादे खोखले साबित हुए हैं।
उन्होंने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ लोगों के लिए नौकरियों के अवसर पैदा करेंगे, विदेशों में छिपा काला धन वापस लाएंगे तथा हर भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपए आएंगे।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा किा इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल निराशा पैदा करने वाला साबित हुआ है। निराशा का यही भाव गुजरात में भी है जहां अगले माह चुनाव हो रहे हैं। वहां अत्यधिकरूप से प्रचारित विकास के गुजरात मॉडल की परीक्षा चल रही है।
चिदंबरम ने कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र के साथ गुजरात के विकास की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा के विकास मॉडल का प्रतीक गुजरात मानव विकास सूचकांक, साक्षरता, जीवन की उम्मीद, शिशु मृत्यु दर और लिंग अनुपात में फिसड्डी साबित हुआ है।